नादौन: स्वच्छ शहर समृद्ध शहर अभियान के तहत दुकानदारों को किया गया जागरूक
नगर परिषद् में चलाए जा रहे स्वच्छ शहर समृद्ध शहर अभियान के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

रूहानी नरयाल। नादौन
नगर परिषद् में चलाए जा रहे स्वच्छ शहर समृद्ध शहर अभियान के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी संदर्भ में शुक्रवार को नगर परिषद के स्वच्छता प्रभारी अक्षित सोनी तथा कनिष्ठ अभियंता अंशुल की अगुवाई में टीम ने शहर के दुकानदारों को उनकी दुकानों में जाकर स्वच्छ शहर समृद्ध शहर अभियान के बारे जागरूक किया। इसके अलावा सूखे व गीले कचरे सहित हानिकारक कचरे का प्रबंधन, समाधान शिविर तथा ई समाधान में सिटिजन सेवा पोर्टल के प्रति उन्हें जानकारी दी गई। नगर परिषद अध्यक्ष शम्मी सोनी ने शहरवासियों से आग्रह किया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक शहरवासी अपना अहम योगदान दें तथा अपने शहर को स्वच्छ, समृद्ध, और सुंदर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
नगर परिषद अध्यक्ष शम्मी सोनी तथा सचिव रमन कुमार ने बताया कि इन दो माह में चरणबद्ध तरीके से प्रत्येक. सोमवार तथा बीरवार को विभिन्न वार्डों में समाधान शिविरों का आयोजन होगा जिनमें मौका पर लोगों की समस्याएं तथा सुझाव सुने जाएंगे तथा उनका समाधान किया जाएगा। उसके अलावा नगर परिषद के अध्यक्ष, पार्षद, कर्मचारी, स्वयं सहायता समूहों के सदस्य तथा वालंटियर्स घर घर जाकर गीले व सूखे कूड़े के प्रबंधन सहित हानिकारक कचरे की जानकारी दे रहे हैं तथा उन्हें गीला व सूखा कूड़ा अलग करके स्वच्छता मित्रों को देने वारे जागरूक किया जा रहा है।
What's Your Reaction?






