ज्वालामुखी मार्ग पर बजरी बना हादसों का कारण 

नादौन बस अड्डा के पास ज्वालामुखी मार्ग पर बिखरी बजरी हादसों का कारण बन रही है। स्कूटी सवार महिला और उसके दो बच्चे घायल। स्थानीय लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Jun 16, 2025 - 21:37
 0  171
ज्वालामुखी मार्ग पर बजरी बना हादसों का कारण 

रूहानी नरयाल। नादौन

नादौन बस अड्डा के निकट ज्वालामुखी मार्ग पर चलते हुए पहले ही तीखे मोड़ पर बजरी गिरी होने के कारण हर रोज दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि टिप्पर तथा ट्रैक्टर ट्रालियों में ओवर लोड बजरी भरकर ले जाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। सोमवार सुबह स्कूटी पर अपने दो बच्यों को बिठा कर स्कूल छोड़ने जा रही महिला बजरी के कारण स्कूटी स्किट हो जाने से यहां बुरी तरह गिर गई जिसके कारण महिला तथा दोनों बच्चों को चोटें आई हैं। नगर परिषद के पार्षद योगराज सहित स्थानीय दुकानदारों नवीन पुरी, गौरव जैन, राजेश शर्मा, कमल कुमार, विवेक, मदन लाल आदि ने बताया कि बस अड्डा के सामने जो फुट पाथ हाल ही में बनाया गया है उसका मलबा अभी तक भी नहीं उठाया गया है और यहां आरंभ में ही फुटपाथ पर लोहे का एक जाला लगाया गया है जो ठीक नहीं लगा है। वर्षा होने पर इस जाले के पास पानी ओवर फ्लो हो जाने पर पानी के बहने से यहां रखी ब बजरी और रेता भी बहकर इस मोड़ पर ढलान के कारण वहां जमा हो जा रहा है जिसके कारण भी समस्या हो रही है। लोगों ने इस संबंध में उचित कदम उठाने की भांग की है। इस संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष शम्मी सोनी ने बताया कि सड़क पर बिखरी बाजरी को साफ करवा दिया गया है और समस्या के समाधान के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि फोरलेन अधिकारियों से भी इस बारे चर्चा की गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0