बरसात को लेकर विभाग द्वारा दी गई चेतावनी के चलते सतर्क हुई नगर पंचायत

नगर पंचायत नादौन ने भारी बरसात की चेतावनी के बाद शहर की तैयारी का निरीक्षण किया और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

Jul 1, 2024 - 19:36
 0  333
बरसात को लेकर विभाग द्वारा दी गई चेतावनी के चलते सतर्क हुई नगर पंचायत

रूहानी नरयाल। नादौन 

विभाग द्वारा भारी बरसात की चेतावनी के बाद नगर पंचायत नादान ने भी किसी भी स्तिथि से निपटने के लिए कमर कस ली है। नगर पंचायत अध्यक्ष शम्मी सोनी की नेतृत्व में नगर पंचायत प्रशासन तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। वार्ड एक तथा वार्ड 6 में भी यहां की पानी निकासी नालियों की जांच की। इस दौरान नगर पंचायत पार्षद भी उपस्थित रहे। इसके बाद सोनी ने प्रशासन को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए कहा कि इन दिनों  स्वच्छता कर्मियों को बरसात में विशेष परिस्थितियों के लिए तैयार रहना होगा। सोनी ने कहा कि वर्षा होने से पहले ही नगर पंचायत किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार है। गत वर्ष भी व्यास नदी में आई भयंकर बाढ़ के कारण नादौन शहर को काफी नुकसान हुआ था जिसके कारण अब नगर पंचायत अपने स्तर पर तैयारिओं में जुटी है। इस अवसर पर नगर पंचायत सचिव रमन शर्मा, कनिष्ठ अभियंता अंशुल, स्वच्छता प्रभारी अक्षत सोनी, फोर लेन अधिकारी अंकुर यादव सहित लोक निर्माण विभाग के अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0