केंद्रीय विद्यालय नादौन में मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस, विद्यार्थियों ने लगाई एकता दौड़
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय नादौन में राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय नादौन में राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य एस.डी. लखनपाल ने सभी स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों को एकता की शपथ दिलवाई और लौह पुरुष को पुष्पांजलि भी अर्पित की गई। सी. सी. ए. प्रभारी ललिता ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही दसवीं कक्षा की छात्रा हर्षिका ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय नादौन के विद्यार्थियों ने एकता दौड़ लगाई जिसे विद्यालय के प्राचार्य ने वर्तमान भवन में चल रहे केंद्रीय विद्यालय से दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं यह एकता दौड़ निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय तक लगाई गई। इस एकता दौड़ में कक्षा आठवीं, नवीं एवं दसवीं के विद्यार्थियों ने सहभागिता दी। दौड़ में विद्यालय के अध्यापक अशोक कुमार, सुरेश कुमार एवं राकेश कुमार भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एस.डी. लखनपाल ने विद्यार्थियों को देश की एकता एवं अखंडता में अपना योगदान देने तथा सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने हेतु प्रोत्साहित किया।
What's Your Reaction?






