राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय नादौन में नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का हुआ आयोजन
नवोदय विद्यालय समिति द्वारा हर वर्ष छात्र-छात्राओं के प्रवेश हेतु परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है, ताकि चयनित छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय में पठन-पाठन कर सकें।

रूहानी नरयाल। नादौन
नवोदय विद्यालय समिति द्वारा हर वर्ष छात्र-छात्राओं के प्रवेश हेतु परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है, ताकि चयनित छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय में पठन-पाठन कर सकें। इस दौरान प्रत्येक जिला के जवाहर नवोदय विद्यालय के अध्यापकों के निरीक्षण में इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में राजकीय उत्कृष्ट कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन में भी प्रधानाचार्या मंजू रानी की देखरेख में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में केंद्र अधीक्षक के रूप में कार्य कर रहे परमजीत सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में 336 में से 296 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा 40 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। विदित रहे कि इस परीक्षा का आयोजन छठी कक्षा में प्रवेश हेतु किया गया है। इस उपलक्ष्य पर जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी हमीरपुर से प्रेषक के रूप में अंजना व निर्मल कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






