शिमला ग्रामीण के सुन्नी में खुलेगा नया एसडीएम कार्यालय, मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी
शिमला ग्रामीण के सुन्नी में नया एसडीएम कार्यालय खोलने के लिए मंत्रिमंडल ने अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।

ओम प्रकाश शर्मा। शिमला
शिमला ग्रामीण के सुन्नी में नया एसडीएम कार्यालय खोलने के लिए मंत्रिमंडल ने अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। सुन्नी में एसडीएम कार्यालय खुलने से शिमला ग्रामीण की लगभग 25 से 30 पंचायतों व मंडी जिला की 6 से 10 पंचायतो को इसका लाभ मिल सकेगा। बता दे कि क्षेत्र के लोग पिछले कई सालों से सुन्नी में SDM कार्यालय खोलने की आवाज उठाते आए हैं, मगर सफलता हाथ नहीं लग पाई। शिमला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गोपाल शर्मा, जगदीश वर्मा, केवल राज वर्मा व वीरेंद्रशर्मा का कहना है कि शिमला ग्रामीण के विधायक एवं हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह के अथक प्रयासों से वह हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आशीर्वाद से सुन्नी क्षेत्र के लोगों को यह अनमोल तोहफा मिल सका है। जिसके लिए क्षेत्र की जनता सदैव ऋणी रहेगी।
क्षेत्र के लोगों को एसडीएम कार्यालय से संबंधित अपने कार्य निपटने के लिए अब 40 से 50 किलोमीटर की दूरी कम तय करनी पड़ेगी। राजनीतिक पंडितों की माने तो युवा मंत्री विक्रमादित्य सिंह के नेतृत्व में शिमला ग्रामीण “दिन दुगनी रात चौगुनी” उन्नति करता नजर आ रहा है। विक्रमादित्य सिंह अक्सर अपने भाषण में कहते आए हैं कि वह जो कुछ भी कहते हैं, उसे करके दिखाते हैं। इसी का परिणाम है कि आज सुन्नी क्षेत्र के लोगों के लिए एसडीएम कार्यालय खोलने का वादा युवा मंत्री ने पूरा कर दिया है।
ग्राम पंचायत धरोगड़ा के प्रधान ख़मेश कश्यप, उप प्रधान दलीपवर्मा, पूर्व बीडीसी सदस्य केवल राज वर्मा, नरेश वर्मा, लेखराज शर्मा, महेश भंडारी, अशोक भंडारी, जवाहरलाल मेहता, परगना सराज, परगना चौथा के पंचायत प्रतिनिधियों, महिला मंडल, युवक मंडल के प्रतिनिधियों ने सुन्नी में एसडीएम कार्यालय खोलने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू वह लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह का हृदय से आभार व्यक्त किया है।
इसी खुशी में 14 दिसंबर को सुन्नी बाजार में सरकार का धन्यवाद करने के लिए एक विशाल रैली/जलूस का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। शिमला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने सुन्नी क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों, महिलाओं व युवकों को रैली के सफल आयोजन हेतु सादर आमंत्रित किया है।
What's Your Reaction?






