व्हाट्सएप में आया नया सिक्योरिटी फीचर
व्हाट्सएप अब एक और नए सिक्योरिटी फीचर पर काम कर रहा है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
व्हाट्सएप अब एक और नए सिक्योरिटी फीचर पर काम कर रहा है। इस नए फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप यूजर्स डेस्कटॉप वर्जन पर भी चैट को लॉक कर सकेंगे। चैट लॉक की सुविधा मोबाइल एप वर्जन पर पहले से ही है। व्हाट्सएप के वेब वर्जन पर पासकी फीचर भी मिलने वाला है। पासकी फीचर की टेस्टिंग मोबाइल एप्स के लिए भी हो रहा है।
What's Your Reaction?






