एचआरटीसी की तरफ से तीन नए तोहफे लेकर आया नया साल
एचआरटीसी की तरफ से यह नया साल तीन नए तोहफे लेकर आ रहा है।

अनिल कपलेश । बड़सर
एचआरटीसी की तरफ से यह नया साल तीन नए तोहफे लेकर आ रहा है। इसमें पहला तोहफा यह है की एचआरटीसी बसों में अब यात्रियों को पैसे खुले लेकर आने की दिक्कत खत्म हो जायेगी अब एचआरटीसी बसों में यात्री सीधे ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं। इसके लिए कवायद शुरू हो गई है और एचआरटीसी के 4 बड़े डिपुओं में इसका ट्रायल शुरू हो गया है 4 डिपो में सुंदरनगर डिपो, हमीरपुर, पालमपुर और शिमला लोकल डिपो शामिल है, नई टिकटिंग मशीनें इन डिपो को ट्रायल के तौर पर मिलेगी और मार्च से सभी डिपो में बांटी जाएगी। दूसरा तोहफा छात्रों को मिलने वाला है इसमें छात्र बस पास अब बस स्टैंड में लाइनों में न लगकर सीधे ऑनलाइन अप्लाई करेंगे और पास बनकर ऑनलाइन ही डाउनलोड करेंगे। तीसरा तोहफा वर्कशॉप में संबंधित है इसमें कल पुर्जों का पूरा हिसाब किताब ऑनलाइन रहेगा इसमें एक ओर पारदर्शिता रहेगी और दूसरी तरफ बसों की मरम्मत भी समय पर होगी।
What's Your Reaction?






