चिल्लियाँ स्कूल में किया निपुण मेले का आयोजन
राजकीय केन्द्र प्राथमिक पाठशाला चिल्लियाँ में निपुण मेले का आयोजन किया गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
राजकीय केन्द्र प्राथमिक पाठशाला चिल्लियाँ में निपुण मेले का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता खण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नादौन रीता शर्मा ने की। इस मेले में राजकीय पाठशाला कोटला कल्लर, घलूं व साधबड़ के नर्सरी से तीसरी तक के बच्चों ने भाग लिया। मेले मे शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, भाषा विकास,पूर्व गणित विकास व बच्चों का कोना लगाए गए। इस मेले में विभिन्न पाठशाला के अध्यापकों सहित पवन कुमार, राकेश कुमार, विपन कुमार, शैलवाला व एसएमसी सदस्यों और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से सुशील कुमार व प्रतिमा शर्मा उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?






