डोडन स्कूल में हुआ निपुण मेले का आयोजन

राजकीय प्राथमिक पाठशाला डोडन में निपुण मेले का आयोजन किया गया।

Feb 13, 2024 - 18:11
 0  180
डोडन स्कूल में हुआ निपुण मेले का आयोजन

रूहानी नरयाल। नादौन

राजकीय प्राथमिक पाठशाला डोडन में निपुण मेले का आयोजन किया गया। जिसमें पाठशाला की अध्यापिका सीमा कुमारी और अध्यापक राकेश कुमार विजय कुमार ने निर्पणु मेले में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियां शारिरिक विकास, बौधिक विकास, गणित की पूर्व तैयारी, भाषा विकास, बच्चों का कोना आदि करवाई । स्कूल में बच्चों ने और उनके अभिभावकों ने इस मेले मे बढ़चढ़ कर भाग लिया। मेले के दौरान बच्चों से ‎कुछ संस्कृतिक गतिविधियों भी करवाई गई। मेले के दौरान स्कूल की अध्यापिका सीमा कुमारी द्वारा बच्चों के द्वारा की गई गतिविधियों का विवरण दिया गया। उन्होंने कहा कि उनके बच्चों का विकास किस तरह से हो रहा है, क्या सीख रहें हैं और भविष्य में बच्चों को क्या करना चाहिए। इस मेले में राजकीय प्राथमिक पाठशाला कलूर से कुमारी अल्पना, प्राथमिक पाठशाला मवालघाट से सुशमा देवी का विशेष सहयोग रहा और मेले में गतिविधियां करवाने में पाठशाला के अध्यापकों की सहायता की। ये कार्यक्रम राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला कोहला के केन्द्र मुख्य अध्यापक बलवंत सिंह राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उन्होंने बच्चों और अभिभावकों को निपुण भारत मिशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मेले में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से नवीन कुमार भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0