HRTC बस में अब सभी को लेना होगा टिकट, जिसका पास बना है अब उसका भी कटेगा टिकट

हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में सफर करने वाले हरेक व्यक्ति का अब टिकट कटेगा।

Aug 26, 2024 - 15:28
 0  324
HRTC बस में अब सभी को लेना होगा टिकट, जिसका पास बना है अब उसका भी कटेगा टिकट

ओम प्रकाश शर्मा। शिमला

हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में सफर करने वाले हरेक व्यक्ति का अब टिकट कटेगा। सभी व्यक्तियों को यात्रा के दौरान टिकट कटवाना होगा फिर चाहे वो निशुल्क यात्रा वाली श्रेणी का ही व्यक्ति क्यों न हो। उसका भी अब बस में टिकट कटेगा। इन लोगों को टिकटिंग मशीन से जीरो पेमेंट वाला टिकट निकलेगा। उन्हें पैसे नहीं देने होंगे। निगम प्रबंधन की ओर से इस संबंध में शनिवार को आदेश जारी किए गए हैं। निगम की बसों में रोजाना किस श्रेणी के कितने लोग सफर करते हैं, कितना खर्चा प्रतिदिन हो रहा है इसका आंकलन करने के लिए निगम ने यह निर्णय लिया है।

शनिवार से ही इस पर काम शुरू हो गया है। स्कूली छात्र, पुलिस कर्मचारी, दिव्यांग, थैलिसिमिया रोगी, कैंसर रोगी, मीडिया पर्सन सहित अन्य श्रेणियां जिन्हें निशुल्क सफर का प्रावधान है उनका पता लगाया जाएगा कि वह किस संख्या में सफर करते हैं। रोजाना बसों में इन श्रेणियों के लोग कितना सफर करते हैं इसका पता चल सकेगा जिसकी अभी तक निगम को कोई जानकारी नहीं रहती। बसों में तैनात परिचालक उन्हें टिकट देंगे। टिकट में सफर की कुल दूरी कितनी हैं। वहां का पूरा किराया कितना बनता है वह मैंशन किया जाएगा। इसके साथ ही डिस्काउंट लिखकर टिकट में कुल राशि जीरो दिखाई जाएगी। यह टिकट लेना अनिवार्य होगा। यदि बस की चैकिंग होती है और निरीक्षण के दौरान टिकट नहीं मिलता है तो परिचालक व यात्रा करने वाले दोनों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। परिचालकों को इस संबंध में सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं। निगम प्रबंधन की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि टिकटिंग मशीन में पूरा डाटा फीड करें। बता दें कि

पुलिस के जवान पहले सफर के दौरान पुलिस आई कार्ड कहते थे लेकिन अब उन्हें अपने आई कार्ड का नंबर भी बताना होगा। यह नंबर मशीन में एंटर किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0