बाल विद्यालय नादौन में एनएसएस शिविर का हुआ समापन 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय नादौन में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन रविवार को किया गया।

Oct 29, 2023 - 18:03
 0  261
बाल विद्यालय नादौन में एनएसएस शिविर का हुआ समापन 

रूहानी नरयाल।  नादौन


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय नादौन में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन रविवार को किया गया। इस शिविर में  विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उनके साथ पूर्व बीडीसी सदस्य विक्रम कटोच भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए राष्ट्र निर्माण का कार्य बढ़-चढ़कर करने का आह्वान किया तथा पढ़ाई के साथ खेलो तथा राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे कार्यों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को नशे जैसी बुराई से भी दूर रहने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत परेड के साथ हुई और स्वयंसेवियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना गीत गाया। इस कार्यक्रम में लक्ष्य ने सितार के ऊपर प्रस्तुति दी और लक्ष्य मेहरा के एकल नृत्य ने सबको मंत्र मुगध कर दिया। इस दौरान शिविर की रिपोर्ट कार्यक्रम अधिकारी सुशील कुमार शर्मा ने पढी। जबकि परेड का संचालन कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कुमार ने किया। स्कूल के प्रधानाचार्य दिले मोहम्मद ने इस कार्यक्रम में आए हुए मेहमानों का अभार जताया। उन्होंने अपने संबोधन में एनएसएस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस बारे विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर जोगिंदर सिंह, संजीव कुमार सहित राधे,आदित्य, विकास, सूर्यांश, शुभम, करण, कार्तिक, अनमोल, तनिष्क, मोहित, साइज्न, नीरज, लक्ष्य, रुद्रांश, सुजल, अनीश, इत्यादि स्वयंसेवियों ने भाग लिया। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0