आनी विद्यालय में एनएसएस शिविर का हुआ शुभारंभ
कुल्लू के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ किया गया।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
कुल्लू के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर में विद्यालय के 60 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर एसआरएल लैब के मालिक घनश्याम शर्मा बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। विद्यालय के प्रधानाचार्य रणधीर ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और विद्यार्थियों से अनुशासन में रहकर शिविर को सफल बनाने की अपील की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी धर्म सिंह वर्मा ने मंच संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यालय स्तर पर उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। प्रवक्ता कुंदन शर्मा ने स्वयंसेवियों से आपसी सहयोग विकसित करने पर बल दिया। एनएसएस महिला कार्यक्रम अधिकारी वेद प्रिया मेहता ने मुख्यातिथि और स्कूल प्रबंधन का आभार जताया। इस कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवियों ने एकल गीत, नाटी आदि प्रस्तुतियां देकर समा बांधा।
What's Your Reaction?






