एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा के एनएसएस स्वयंसेवियों ने माता ब्रजेश्वरी मंदिर गली की साफ सफाई की

एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दूसरे दिन कॉलेज के एनएसएस के स्वयंसेवियों ने माता ब्रजेश्वरी मंदिर गली की साफ सफाई की।

Dec 30, 2024 - 20:15
 0  171
एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा के एनएसएस स्वयंसेवियों ने माता ब्रजेश्वरी मंदिर गली की साफ सफाई की

सुमन महाशा। कांगड़ा

एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दूसरे दिन कॉलेज के एनएसएस के स्वयंसेवियों ने माता ब्रजेश्वरी मंदिर गली की साफ सफाई की। गौरतलब है कि इस सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह पटियाल के निर्देशन में एनएसएस यूनिट 1 एवं एनएसएस यूनिट 2 के प्रभारी डॉ. आशीष मेहता और डॉ. यांचन डोलमा की देखरेख में रविवार 29 दिसंबर 2024 को हुआ था।

2024-25 के लिए एनएसएस का थीम है - युवा मेरे भारत के लिए और युवा डिजिटल साक्षरता के लिए । इस कैंप के दूसरे दिन बायो साइंस विभाग से डॉ अनुपम शर्मा स्वयंसेवियों के बीच विशेष वक्ता के रूप में उपस्थिति रहीं। 

उन्होंने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य से संबंधित अपना वक्तव्य रखा । उन्होंने कहा कि स्वच्छता से शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है. स्वच्छ रहने से शरीर कीटाणुओं, बैक्टीरिया, और वायरस से लड़ सकता है. इससे संक्रमण का खतरा कम होता है और रोगों से बचाव में मदद मिलती है।

इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य ने स्वयंसेवियों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि एनएसएस का आदर्श वाक्य है, "मैं नहीं, बल्कि आप". यह इस बात पर ज़ोर देता है कि किसी व्यक्ति का कल्याण पूरे समाज के कल्याण पर निर्भर करता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0