मंदिर परिसर में विभिन्न सुविधाओं के विस्तार की दिशा में कार्य करें अधिकारी: इंद्र दत्त लखनपाल

बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास की बैठक बुधवार को आयोजित की गई, जिसमें विधायक इंद्र दत्त लखनपाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Feb 7, 2024 - 17:01
 0  198
मंदिर परिसर में विभिन्न सुविधाओं के विस्तार की दिशा में कार्य करें अधिकारी: इंद्र दत्त लखनपाल

अनिल कपलेश । दियोटसिद्ध

बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास की बैठक बुधवार को आयोजित की गई, जिसमें विधायक इंद्र दत्त लखनपाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर में विभिन्न व्यवस्थाओं और अन्य मुद्दों को लेकर व्यापक चर्चा की गई। 

 इस अवसर पर इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि बाबा बालक नाथ मंदिर सिर्फ हिमाचल प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। यहां प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु आते हैं। इन श्रद्धालुओं की सुविधा और दियोटसिद्ध एवं इसके आस-पास के सभी क्षेत्रों के चहुमुखी विकास के लिए प्रदेश सरकार विशेष प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में एडीबी की मदद से 65 करोड़ रुपये की परियोजना मंजूर की गई है। इंद्र दत्त लखनपाल ने न्यास के सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों से आग्रह किया कि वे मंदिर परिसर में सभी आवश्यक सुविधाओं में सुधार एवं विस्तार की दिशा में कार्य करें, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत न हो। 

बैठक के दौरान न्यास के अध्यक्ष एवं बड़सर के एसडीएम डॉ. रोहित शर्मा ने न्यास की विभिन्न गतिविधियों एवं योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर मंदिर अधिकारी धर्मपाल सिंह, बीडीओ रमेश कुमार, न्यास के अन्य सरकारी और गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0