गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर बाल स्कूल नादौन में एसडीएम ने फराया तिरंगा
75 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बाल स्कूल नादौन में किया गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
75 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बाल स्कूल नादौन में किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम नादौन अपराजिता चंदेल ने तिरंगा फहराया। पुलिस दल ने सलामी दी तथा बाल स्कूल के एनसीसी कैडेट्स सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने मार्च पास्ट किया। इस दौरान अपने संबोधन में चंदेल ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र देश भारत में 1950 में जब संविधान लागू हुआ तो इससे देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य हुआ। उन्होंने कहा कि संविधान लागू होने के बाद आज तक संविधान में वर्णित दिशा-निर्देशों के तहत देश में प्रगति की है। उन्होंने कहा कि संविधान के मूल्य को संजोए रखना और संविधान में वर्णित आदेशों पर चलना हमारा दायित्व है। कार्यक्रम में बाल स्कूल, कन्या स्कूल, प्राथमिक स्कूल, मोनाल पब्लिक स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, केंद्रीय विद्यालय सहित अन्य स्कूलों के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। अंत में मुख्यातिथि ने बच्चों को सम्मानित किया और मिठाई बांटी गई। इस अवसर पर बीडीओ निशांत शर्मा, थाना प्रभारी बी आर शर्मा, तहसीलदार अनुजा शर्मा व केशव कुमार, नायब तहसीलदार बलवंत सिंह, बाल स्कूल प्रधानाचार्य दिली मोहम्मद, यातायात प्रभारी एस आई नरेश कुमार, पार्षद संदीप जैन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






