मधुमक्खियों के काटने से एक व्यक्ति की मौत
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत मानपुल गांव में किराए के मकान में रहने वाले एक प्रवासी की मधुमक्खियां के काटने से दर्दनाक मौत हो गई।

रूहानी नरयाल। नादौन
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत मानपुल गांव में किराए के मकान में रहने वाले एक प्रवासी की मधुमक्खियां के काटने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान जयपाल बबलू उम्र 43 वर्ष निवासी गांव तिजारतगंज बरेली उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। बबलू के चचेरे भाइयों ने बताया कि मृतक अपने सगे भाई के साथ मानपुल गांव में किराए के मकान में रहता था तथा मंगलवार को ही उसका भाई अपने पैतृक गांव के लिए निकला था परंतु शाम करीब 3 बजे उन्हें पता चला कि बबलू को मधुमक्खियां ने उस समय काट लिया है जब वह दिहाड़ी लगाने गया था।
सूचना मिलते ही घायल को मंगलवार शाम नादौन अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बबलू मानपुल चला गया परंतु बुधवार सुबह ही बबलू की तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई और उसे फिर से दोबारा अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी बाबूराम शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी गई है तथा मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
What's Your Reaction?






