जल्द शुरू होगी आईपीएल सीजन-17 के मैचों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले आईपीएल सीजन-17 के मैचों की ऑनलाइन टिकट बिक्री 15 अप्रैल के बाद से शुरू होगी

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले आईपीएल सीजन-17 के मैचों की ऑनलाइन टिकट बिक्री 15 अप्रैल के बाद से शुरू होगी। टिकट बुक करते समय इस बात का ख्याल रखना जरूरी है कि एक बार टिकट बुक करवाने के बाद इसे रद्द नहीं किया जा सकेगा और न ही रिफंड मिलेगा। साथ ही दो साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए भी टिकट अनिवार्य है।
बता दें पहला मैच 5 मई को किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग के बीच खेला जाएगा। साथ ही दूसरा मैच 9 मई को पंजाब और रॉयल चैलेंजर बंगलुरू के बीच होगा।
What's Your Reaction?






