आचार सहिंता क्षेत्र देहरा में एस पी ऑफिस और सर्किल ऑफिस खोलने पर नेता प्रतिपक्ष जयराम की प्रतिक्रिया
देहरा में एसपी ऑफिस खुलना आचार संहिता का उल्लंघन: जयराम ठाकुर
ओम प्रकाश शर्मा। शिमला
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि इस समय देहरा विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता लगी है इसके बाद भी देहरा में एसपी ऑफिस और सर्किल ऑफिस खोला जा रहा है। यह खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। कांग्रेस वहाँ से बुरी तरह हारने वाली है। ऐसे में मुख्यमंत्री द्वारा जानबूझकर ऐसा हथकंडा अपनाया जा रहा है। हर चुनाव की तरह इस बार भी चुनाव में लोगों के साथ धोका करने की कोशिश की जा रही है। लोकसभा के चुनाव से साफ़ हो गया है कि प्रदेश के लोगों ने सरकार को, कांग्रेस को, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को बिल्कुल नकार दिया है।
What's Your Reaction?






