मुख्यमंत्री के जवाब पर विपक्ष ने किया वॉकआउट, बल्क ड्रग पार्क-अली खड्ड विवाद पर सदन में हंगामा
बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस समेत मुख्यमंत्री के जबाव पर सदन में माहौल गर्माहट से भरा रहा।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस समेत मुख्यमंत्री के जबाव पर सदन में माहौल गर्माहट से भरा रहा। मुख्यमंत्री जब राज्यपाल के अभिभाषण का जबाव दे रहे थे, तो विपक्ष ने वाक आउट कर दिया। नारेबाजी करते हुए सदस्य सदन के बाहर चले गए। इससे पहले भी शुक्रवार को सदन में खूब हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से एक-दूसरे पर शब्दों के तीखे प्रहार देखने को मिले। शुक्रवार को सत्र के दूसरे दिन सदन में बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस का मामला बिक्रम ठाकुर ने उठाया और इसका जबाव मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और इसके बाद इंडस्ट्री मिनिस्टर हर्षवर्धन चौहान दे रहे थे। इस बीच बड़ी देर तक सदन में गहमा-गहमी का माहौल बना रहा। इसके अलावा अर्की और बिलासपुर के बीच विवाद का कारण बनी अली खड्ड योजना पर भी सीपीएस संजय अवस्थी और विधायक रणधीर शर्मा के बीच तल्खी देखने को मिली। रणधीर शर्मा ने कहा कि संजय अवस्थी अगर उन्हें चुनौती दे रहे हैं, तो वे इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान अली खड्ड के विवाद पर विपक्ष ने शुक्रवार को दोबारा वॉकआउट किया। बिलासपुर और अर्की के बीच चल रहे पेयजल योजना विवाद मामले में उद्योग मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर भाजपा विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर चले गए। नियम 62 के तहत श्रीनयनादेवी जी के विधायक रणधीर शर्मा ने अली खड्ड के विवाद का मसला उठाया था। गुरुवार को भी इस मसले पर चर्चा होने पर विपक्ष ने सदन से वॉकआऊट किया था। लेकिन विधानसभा स्पीकर ने अली खड्ड के विवाद का मसले पर चर्चा शुक्रवार लगाई थी।
What's Your Reaction?






