जयसिंहपुर हलके का समग्र विकास होगा सुनिश्चित : यादविंदर गोमा
आयुष, युवा सेवायें एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने ग्राम पंचायत सकोह के वार्ड लियूंड़ा तथा करोंठी में जनसमस्याओं को सुना और मौके पर इनका निपटारा किया।
जयसिंहपुर हलके का समग्र विकास होगा सुनिश्चित : यादविंदर गोमा
मनोज धीमान। पालमपुर
आयुष, युवा सेवायें एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने ग्राम पंचायत सकोह के वार्ड लियूंड़ा तथा करोंठी में जनसमस्याओं को सुना और मौके पर इनका निपटारा किया। गोमा ने लोगों का चुनावों में समर्थन करने के आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र के लोगों ने उन्हें विधानसभा पहुंचाया और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया। उन्होंने कहा कि लोगों की जनभावनाओं तथा क्षेत्र की जरूरत के अनुरूप विकास को आगे बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाने के लिये कार्य किया जायेगा। गोमा ने कहा कि लियूंड़ा तथा करोंठी गांव की सभी समस्याएं उनके ध्यान में हैं और इनका स्थाई समाधान चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने उन्हें मंत्री के रूप में जो मानसम्मान दिया गया है यह जयसिंहपुर के मतदाताओं के आशीर्वाद से सम्भव हुआ है। उन्होंने मंदिर शेड को डेढ़ लाख तथा महिला मंडल भवन रिपेयर के लिये धनराशि देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि लियूंड़ा गांव की पुलियों को जो नुकसान पहुंचा उसको ठीक करवाने के लिये लोक निर्माण विभाग को आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि गांव करोंठी से मुख्य सड़क तक और शमशान घाट रास्ते के निर्माण के लिये अढाई लाख देने की घोषणा की और गांव की शेष मांगो को चरणबद्ध करने का आश्वासन दिया। प्रधान ग्राम पंचायत सकोह सुशील कुमार, उपप्रधान राम सिंह, हेम राज, सुनील कुमार, बीडीसी सदस्य कविता देवी, सुमित, विजय, रंजीत कुमार, बीडीओ सिकंदर कुमार , एसडीओ बलदेव चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






