31 मार्च से पूर्व अदा करें गृह कर, नगर पंचायत नादौन द्वारा दी जा रही विशेष छूट
नगर पंचायत नादौन द्वारा गृह कर एकत्रित करने के लिए तैयारी आरंभ कर दी गई है।

रूहानी नरयाल। नादौन
नगर पंचायत नादौन द्वारा गृह कर एकत्रित करने के लिए तैयारी आरंभ कर दी गई है। आगामी 31 मार्च से पूर्व गृह कर अदा करने वाले शहर वासियों के लिए विशेष छूट का प्रावधान किया गया है। जबकि जिन लोगों का गृह कर अभी तक बकाया है, उन पर कार्यवाही करने की भी तैयारी कर ली गई है। जानकारी देते हुए नगर पंचायत सचिव हर्षित शर्मा ने कहा कि गृह कर अदा करने के लिए नोटिस जारी किए जा रहे हैं, ताकि बिना किसी समस्या के समय रहते लोग अपना गृह कर अदा कर सकें। उन्होंने बताया कि आगामी 31 मार्च से पूर्व गृह कर अदा करने वालों के लिए गृह कर में 10 प्रतिशत की विशेष छूट का प्रावधान किया गया है। 31 मार्च के बाद गृह कर अदा करने वालों को किसी भी तरह की कोई छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वह किसी भी समस्या से बचने के लिए 31 मार्च से पूर्व अपना गृह कर अदा करके नगर पंचायत द्वारा दी जा रही विशेष छूट का लाभ उठाएं।
What's Your Reaction?






