नादौन में पेंशनर्स कल्याण संघ ने सम्मानित किए वृद्ध पेंशनर्स
पेंशनर्स कल्याण संघ नादौन की बैठक का आयोजन साहित्य सदन में किया गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
पेंशनर्स कल्याण संघ नादौन की बैठक का आयोजन साहित्य सदन में किया गया। जिसका शुभारंभ वयोवृद्ध पेंशनर बेली राम जसवाल ने किया। संघ के अध्यक्ष पीडी शर्मा तथा मुख्य संरक्षक डीएस मिन्हास ने आए हुए सदस्यों का भव्य स्वागत किया। जानकारी देते हुए संघ के महासचिव विजय चौधरी ने बताया कि बैठक के आरंभ में गत दिनों दिवंगत हुए पेंशनर्स सुरेश कुमार, स्वर्णालता शर्मा, कंचन शर्मा, राम शरण राणा, कीकर सिंह चौधरी तथा सिकंदरा देवी को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद 80 वर्ष या इससे अधिक आयु पूर्ण कर चुके वयोवृद्ध पेंशनर्स को संघ द्वारा विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। जिनमे वयो वृद्ध जैशी राम तखी, मधुसूदन सिंह, ईश्वर दास राहड़, प्रोमिला जैन, प्रकाश चंद, जगदीश राम, बलदेव जंबाल, मोहनलाल शर्मा, राज दत्ता, रवि दत्त, शांता गौतम, प्रोमिला शर्मा, गायत्री देवी, निर्मला देवी, कांता कपिल, केसरी देवी तथा अमरनाथ को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। संघ ने इस दौरान वयो वृद्ध पेंशनर्स की लंबी आयु की कामना की। इस दौरान नानक चंद, ओम प्रकाश, मनोहर लाल, प्रीतम चंद, धर्म सिंह, जगन्नाथ, सुदेश जसवाल, मदन चौधरी, देवेश चौधरी, मनसा राम, बलबीर राणा, तथा सुभाष बस्सी सहित अन्य पेंशनर्स उपस्थित रहे। पेंशनर्स ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाया जाए।
What's Your Reaction?






