पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन संगठनात्मक ढांचे को खंड स्तर पर मजबूत करने की दिशा में प्रयासरत
हिमाचल प्रदेश राज्य पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारीयो द्वारा जिला शिमला के सभी खंडों में संगठन को मजबूत करने की दिशा में निरंतर बैठकों का दौर जारी है।

ओम प्रकाश शर्मा। शिमला
हिमाचल प्रदेश राज्य पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारीयो द्वारा जिला शिमला के सभी खंडों में संगठन को मजबूत करने की दिशा में निरंतर बैठकों का दौर जारी है।रामपुर,कुमारसेन, मशोबरा,शिमला शहरी व सचिवालय पेंशनर्स कल्याण संघ की संयुक्त बैठक रामपुर में आयोजित की गई। रामपुर खंड के अध्यक्ष सुदामा राम मेहता ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिला शिमला के सभी खंडों में नई कार्यकारिणी का गठन कर कर्मठ, सेवा भावना वह संगठन का अनुभव रखने वाले लोगों को नई कार्यकारिणी में शामिल किया जाए। बैठक में पदाधिकारीयो का मानना था कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जब तक प्रभावि लोगों को संगठन में शामिल नहीं किया जाता तब तक पेंशनरों की मांगों को प्रभावि तरीके से नहीं उठाया जा सकेगा।
बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने पेंशनरों की मांगों के प्रति वर्तमान सरकार पर उदासीन रवैया अपनाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। सचिवालय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव भूपराम वर्मा का कहना था कि 2016 से 2022 के बीच सेवानिवृत हुए पेंशनरों की देनदारीयो के संदर्भ में सरकार के समक्ष पूरे जोरो शोरो से मांग उठाई गई। भविष्य में भी यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक सेवा निवृत पेंशनरों की मांगे पूरी नहीं हो जाती।
इस अवसर पर रामपुर खंड के महासचिव अमोलक राम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद नेगी, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य केशव नेगी, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा, कार्यालय सचिव राजेंद्र पलसरा, अध्यक्ष ज्योंरी जॉन विजय पाल नेगी, प्रेस सचिव बुद्धि सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष रामपुर जॉन मस्त राम वर्मा, शिमला शहरी इकाई के अध्यक्ष मदन शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीप राम शर्मा, भागचंद चौहान, सचिवालय पेंशनर संघ के महासचिव भूपराम वर्मा, अमित सिंह ठाकुर और मशोबरा खंड के अध्यक्ष गंगाराम शर्मा वह रतन चंद ने भी बैठक में शिरकत की।
What's Your Reaction?






