पानी की निकासी बंद हो जाने पर लोगों को आने जाने में हो रही कठिनाई
विकास खंड नादौन की भूंपल पंचायत प्रधान की अगवाई में ग्रामीणों ने एसडीएम नादौन को शिकायत पत्र सौंपा, जिसमें फोर लेन कार्य के कारण पानी की निकासी बंद होने की समस्या बताई गई है। इस कारण संपर्क मार्ग पर पानी और कीचड़ भर गया है, जिससे सात गांवों का रास्ता बंद हो गया है।

रूहानी नरयाल। नादौन
विकास खंड नादौन की भूंपल पंचायत प्रधान की अगवाई में ग्रामीणों ने एसडीएम नादौन को शिकायत पत्र सौंप कर बताया है कि फोर लेन कार्य के कारण पानी की निकासी बंद हो गई है। उन्होंने बताया कि यहां बन रहे फोरलेन की ऊंचाई अधिक हो जाने से पानी की निकासी पूरी तरह बंद हो गई है जिसके कारण संपर्क मार्ग के मुहाने पर पानी व कीचड़ भर गया है। इस क्षेत्र के करीब सात गांवों को जाने वाला संपर्क मार्ग बंद हो गया है। पंचायत प्रधान हरीश कुमार सहित ग्रामीणों जोगेंद्र सिंह, राकेश कुमार, ज्ञानचंद, नीटू ठाकुर, रिंकू, रोहित, सुरेश तथा अजय सहित अन्य ग्रामीणों ने एसडीएम अपराजिता चंदेल को बताया कि नादौन हमीरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भूंपल गांव से थुनियाल, रंघाड़, दरभयाल, लाहड़, पुखरानी, छंब, ठुडियाल तथा फतेहपुर आदि गांव के लिए जो संपर्क मार्ग जाता है वह पानी की निकासी न होने के कारण पानी भर जाने से पूरी तरह बंद हो गया है। लोगों ने चिंता व्यक्त की है कि अब बरसात कुछ ही दिनों में आरंभ होने वाली है ऐसे में यहां की स्थिति बद से बदतर हो जाएगी जिससे आवाजाही पूरी तरह बंद हो जाएगी। इसलिए प्राथमिकता के आधार पर इस समस्या का समाधान शीघ्र करवाया जाए। इस संबंध में एसडीएम नादौन अपराजिता चंदेल ने बताया कि समस्या को फोर लेन अधिकारियों के समक्ष रखकर शीघ्र समाधान का प्रयास करवाया जाएगा।
What's Your Reaction?






