बड़सर में पानी के संकट से जूझ रहे लोग : परमजित ढटवालिया

परमजित ढटवालिया ने बताया कि आजकल बड़सर में लोग पानी के संकट से जूझ रहे हैं।

Jun 14, 2024 - 22:32
Jun 14, 2024 - 22:32
 0  207
बड़सर में पानी के संकट से जूझ रहे लोग : परमजित ढटवालिया

अनिल कपलेश। बड़सर
  
परमजित ढटवालिया ने बताया कि आजकल बड़सर में लोग पानी के संकट से जूझ रहे हैं। सारे प्राकृतिक जल स्त्रोत्र सुख चुके हैं। लोगों को पानी नहीं मिल रहा है लेकिन उधर खनन विभाग गहरी निद्रा में सोया है। खड़ों में खनन करने बाले क्रेसर मालिकों ने तो खड्डों को कई जगह दस दस फिट से ज्यादा खोद रखा है। भरी गर्मी में कई जगह जेसीवी भी लगी हैं। लेकिन खनन विभाग के अधिकारी इतनी गर्मी में दपत्तर से क्यों निकलें हप्ता तो दपत्तर ही पहुँच जाएगा।
ढटवालिया ने कहाकि मैंने औऱ मेरी टीम ब इलाका के लोगों ने खुद मौके पर जाकर देखा शुकरखड्ड में ऊपर से लेकर बिलासपुर बार्डर तक खनन माफियाओं ने कई जगह तो दस फिट से ज्यादा खुदाई  कर रखा है।औऱ कई जगह जेसीवी लगी हुई थी। लेकिन बिभाग को बार बार बोलने के बाद भी दिखाई ही नहीं देता।जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।गर्मियों में पानी की किल्लत औऱ बरसात में मलकियत भूमि का कटाब हो रहा है खड्डे इतनी गहरी चली गई हैं कि शुकरखड्ड में लगी पानी की स्कीमें भी सुख गई हैं आज सुभाष ढटवालिया ने जलसक्ति बिभाग के अधिकारियों के साथ स्किम्मों का दौरा किया। उन्होंने भी कहाकि की खड्डों में ज्यादा गहरा खनन ही जलस्तर को नीचे ले जा रहा है।
ढटवालिया ने कहा कि बिभाग ने जल्दी आँखें नहीं खोलीं तो इस बाबत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से शिकायत करेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0