भरमोटी पंचायत के लोगों ने एसडीओ पीडब्ल्यूडी को सौंपा शिकायत पत्र
नादौन शहर के साथ सटी भरमोटी पंचायत के लोगों ने गांव में हर मंदिर मार्ग किनारे बनाई जा रही नाली की गुणवत्ता को लेकर रोश प्रकट करते हुए एसडीओ पीडब्ल्यूडी को शिकायत पत्र सौंपा है।
रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन शहर के साथ सटी भरमोटी पंचायत के लोगों ने गांव में हर मंदिर मार्ग किनारे बनाई जा रही नाली की गुणवत्ता को लेकर रोश प्रकट करते हुए एसडीओ पीडब्ल्यूडी को शिकायत पत्र सौंपा है। लोगों का आरोप है कि ग्रामीणों ने यहां करीब 200 मीटर लंबी नाली बनाने की मांग की थी और सरकार द्वारा पैसे स्वीकृत करने के बाद अभी तक जो 100 मी नाली बनाई है वह विभाग के स्टैंडर्ड के अनुरूप नहीं है। जानकारी देते हुए ग्रामीण प्रवीन लता, सुरेश मीणा, सत्या देवी, रविंद्र कुमार, सुभाष चंद्र, राकेश कुमार, मीरा देवी, जगन्नाथ, ब्रह्मदास, पंकज, सरवन कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यह नाली नादौन अम्ब मार्ग से हरमंदिर की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग पर बनाई जा रही है। जिसके लिए लोग काफी समय से मांग कर रहे थे। लोगों ने आरोप लगाया है की नाली का लेवल भी ठीक नहीं है और यह इतनी जर्जर है की जगह-जगह से टूट रही है। लोगों ने विभाग के एसडीओ से मांग की है कि वह स्वयं मौका का निरीक्षण करके इस कार्य को ठीक करवाए, ताकि आगे बढ़ाने वाली अतिरिक्त 100 मी नाली का निर्माण गुणवत्ता के आधार पर ठीक हो सके। इस संबंध में एसडीओ पंकज कौशल ने बताया की समस्या के समाधान का प्रयास किया जा रहा है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0