अस्पताल के नजदीक शराब का ठेका खुलने पर बिफरे लोग, किया विरोध प्रदर्शन

ज्वालामुखी नादौन रोड़ अस्पताल के नजदीक शराब का ठेका खुलने पर ग्रामीण महिलाओं में खासा रोष देखने को मिल रहा है।

Jul 26, 2024 - 21:57
 0  297
अस्पताल के नजदीक शराब का ठेका खुलने पर बिफरे लोग, किया विरोध प्रदर्शन

प्रदीप शर्मा, ज्वालामुखी

ज्वालामुखी नादौन रोड़ अस्पताल के नजदीक शराब का ठेका खुलने पर ग्रामीण महिलाओं में खासा रोष देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को डेढ़ दर्जन से अधिक महिलाओं ने इस संबंध में यहां खुले हुए ठेके में जाकर अपना विरोध प्रदर्शन जताया, साथ ही ठेके को बंद करवाया। महिलाओं ने सबंधित ठेकेदार को यहां हफ्ते भर के भीतर ठेके को अन्य जगह यानी पहले की जगह टिहरी रोड़ पर शिफ्ट करने की बात कही है, साथ ही चेतावनी दी है कि यदि एक्साइज विभाग द्वारा दो दिन के भीतर यहां इस मसले का हल नही निकाला गया तो उसके बाद अगर किसी तरह की तोड़फोड़ यहां पर हुई तो उसका जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन और सबंधित विभाग होगा। स्थानीय महिलाओं का आरोप है कि पंचायत को बिना सूचना दिए और लोगों के साथ बिना बातचीत और विश्वास लिए इस ठेके को खोला गया है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

महिलाओं का आरोप है की सड़क के चौंक के पास खुले इस ठेके के बाहर से बुजुर्ग, स्कूली और कॉलेज के बच्चों से लेकर गर्वभती महिलाओं तक का आना जाना लगा रहता है लेकिन ठेके के खुलने के बाद सभी अपने आपको यहां असहज सा महसूस कर रहे है। महिलाओं का आरोप है की अस्पताल के नजदीक सारे मैडिकल स्टोर है और यहां दिन भर सभी का आना जाना लगा रहता है लेकिन ठेके के खुलने से माहौल और भी ज्यादा खराब हो सकता है इससे इंकार नही किया जा सकता। 

लोगों का आरोप है की अस्पताल में सैंकड़ो लोग देर सवेर अपनी पीड़ा को लेकर यहां पहुंचते है लेकिन ठेके के खुलने के बाद ये शराबियों का अड्डा बनेगा ऐसे में लोगों को यहां महिलाओं और युवतियों को आते समय कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वहीं ठेके के खुलने से देर शाम लोगों का घर से निकलना भी मुस्किल हो जाएगा। उधर एक्साइज विभाग का कहना है की सभी ओचारिकताएं पूरी करने के बाद ही विभाग ने इसे खोलने की मंजूरी दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0