पीने के पानी को तरसे लोग ,तीन-तीन स्कीमें नाकाम
तीन पीपल गांव में पानी की गंभीर समस्या है, लोग 5 किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं। विभाग समाधान का प्रयास कर रहा है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
पंडोह ग्राम पंचायत स्योग के तीन पीपल के पेड़ों के गांव के निवासी को बीते 20 दिनों से पानी की समस्या को लेकर झूझना पड रहा है। लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। इस गांव के लिए एक नहीं बल्कि तीन-तीन पानी की स्कीमें हैं लेकिन तीनों जवाब दे गई हैं और अब इस गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को 5 किलोमीटर दूर जाकर पानी ढोकर लाना पड़ रहा है। तीन पीपल गांव की आबादी 500 से अधिक है और यहाँ करीब 200 घर हैं इन सभी घरों को पानी की समस्या से झूझना पड रहा है। गांव के निवासी सुशीला पाठक, रमेश चंद और रीता देवी का कहना है कि बीते 20 दिनों से उन्हें पानी की समस्या से परेशान होना पड़ रहा है। नलों से पानी की बूंद तक नहीं टपक रही।
वर्ष 1997 में यहां एक हैंडपंप लगाया गया था और मोटर लगाकर इससे पानी निकाला जाता था लेकिन पिछले 20 दिनों से यहाँ नलों में एक बूँद भी पानी की नहीं आ रही और आसपास के लोगों को परेशानी हो रही क्यूंकि आसपास के लोग भी यहां से पानी ले जाते थे।
इसके अलावा बीबीएमबी और जल शक्ति विभाग की स्कीमें भी यहां के लिए हैं लेकिन वे भी सूख गई हैं। इन्होंने विभाग से गुहार लगाई है कि यहाँ टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई दी जाए।
वहीं जब इस बारे में जल शक्ति विभाग के एसडीओ रोहित गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पानी की समस्या का समाधान किया जा रहा है। गर्मी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है लेकिन फिर भी लोगों को एक समय पानी देने का प्रयास किया जा रहा है।
What's Your Reaction?






