हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय “बार एसोसिएशन” के चुनाव में पीयूष वर्मा रहे विजयी
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय “बार एसोसिएशन” के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता पीयूष वर्मा विजय घोषित हुए हैं।
ओम प्रकाश शर्मा। शिमला
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय “बार एसोसिएशन” के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता पीयूष वर्मा विजय घोषित हुए हैं। पीयूष वर्मा को 691 मत पड़े, दिलीप कैथ को 391 मत जबकि तारा सिंह चौहान को 291 वोटो से ही संतुष्ट होना पड़ा। पीयूष वर्मा ने विजय का श्रेय अपने वरिष्ठ अधिवक्ताओं के आशीर्वाद वह युवा वकीलों की अथक मेहनत के परिणाम को दिया।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर विजय होने पर उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में उच्च न्यायालय में पार्किंग की समस्या का समाधान करने वह युवा वकीलों को चेंबर की सुविधा प्रदान करने का आश्वासन दिलाया। उनका कहना था कि मैं भविष्य में अपने वरिष्ठ अधिवक्ताओं की दिशा निर्देशों वह युवा वकीलों को साथ ले कर कार्य करुंगा। बता दे कि अधिवक्ता पीयूष वर्मा शिमला ग्रामीण की दूरदराज पंचायत धरोगड़ा के संदोआ गांव के रहने वाले हैं।
पीयूष वर्मा के पिता जस्टिस मंगतराम वर्मा भी हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय से सेवानिवृत हुए हैं। पीयूष वर्मा के हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर विजय होने पर शिमला ग्रामीण में खुशी की लहर उमड़ पड़ी है। सोशल मीडिया के माध्यम से वह दूरभाष पर अधिवक्ता पीयूष वर्मा को बधाइयां देने का वालों का ताता लगा हुआ है।
What's Your Reaction?






