वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र चंदेल को जान से मारने की धमकी मिलने पर प्रेस क्लब व एनयूजेएआई इकाई ने रोष किया व्यक्त
हमीरपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं ए न यू जे आई के जिला अध्यक्ष रविंद्र चंदेल को सामाजिक तत्वों द्वारा जान से मारने की धमकी देने पर प्रेस क्लब नादौन तथा एन यूजे ए आई के नादौन इकाई ने रोष व्यक्त किया है।

रूहानी नरयाल। नादौन
हमीरपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं ए न यू जे आई के जिला अध्यक्ष रविंद्र चंदेल को सामाजिक तत्वों द्वारा जान से मारने की धमकी देने पर प्रेस क्लब नादौन तथा एन यूजे ए आई के नादौन इकाई ने रोष व्यक्त किया है। एन यू जे आई इकाई के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा द्वारा तथा प्रेस क्लब के अध्यक्ष निष्पक्ष भारती ने सरकार से मांग की है कि इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने पुलिस विभाग से मांग की है कि आरोपियों की पहचान करके कड़ी कार्यवाही की जाए। दोनों इकाइयों की ओर से वीरेंद्र गोस्वामी, डॉक्टर पंकज राणा, पंकज वर्मा, अनुज शर्मा, महेश कपिल, मुकुंद शर्मा, अजय शर्मा, सतीश कुमार, केशव गोस्वामी, रफीक, परविंदर कटोच सहित अन्य पत्रकारों ने धमकी प्रकरण की कड़ी शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एन यू जे आई कि प्रदेश इकाई के निर्देशों का पूरा पालन किया जाएगा। नादौन की दोनों इकाइयां रविंद्र चंदेल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
What's Your Reaction?






