डी डी एम साई कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रोफेसर को शिक्षा गौरव सम्मान देकर किया सम्मानित
डी डी एम साई कॉलेज ऑफ एजुकेशन कल्लर नादौन के प्रोफेसर डॉ राजेश वर्मा को "आराध्या एक एहसास फाऊंडेशन" मेरठ द्वारा चंडीगढ़ के सेक्टर 23 के बाल भवन में शिक्षा गौरव सम्मान देकर सम्मानित किया गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
डी डी एम साई कॉलेज ऑफ एजुकेशन कल्लर नादौन के प्रोफेसर डॉ राजेश वर्मा को "आराध्या एक एहसास फाऊंडेशन" मेरठ द्वारा चंडीगढ़ के सेक्टर 23 के बाल भवन में शिक्षा गौरव सम्मान देकर सम्मानित किया गया। इस अवार्ड समारोह में डॉ अमन टांगरी निदेशक सिटी यूनिवर्सिटी लुधियाना, श्वेता चेयरपर्सन फ्यूचर एक्सप्रेशन, बुलबुल ढिल्लों राष्ट्रपति अवॉर्डी और आराध्या एक एहसास फाऊंडेशन मेरठ के अध्यक्ष मनीष गुप्ता उपस्थित रहे। इस अवार्ड समारोह में उत्तरी भारत के देश भर से 250 से अधिक निर्देशक, प्रिंसिपल, सहायक प्रोफेसर, शिक्षक, शिक्षाविद को सम्मानित किया गया । जिन्होंने अपने शिक्षण कार्य क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया और उत्थान कर अपने संस्थान तक पहुंचाया। डॉ वर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत से सम्मान हासिल किए हैं। जिनमें गुरु गौरव सम्मान देहरादून में, डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2024 नोएडा में, विश्व गुरु भारत गौरव सम्मान जयपुर में और शिक्षा गौरव सम्मान शामिल है। डॉ वर्मा का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है। वर्मा ज्वालामुखी जिला कांगड़ा के निवासी हैं। डॉ वर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत सी उपलब्धियां प्राप्त की हैं जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत से शोध पत्रों को लिखा है। डॉ वर्मा को पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र तथा पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा भी कई बार सम्मानित किया जा चुका है। शिक्षा गौरव सम्मान, एक आराध्या एहसास फाउंडेशन मेरठ द्वारा डॉ वर्मा को इस अवार्ड से सम्मानित किया जाना क्षेत्र के लिए बहुत ही गर्व का विषय है। वर्मा ने ज्वालामुखी, नादौन सहित प्रदेश का नाम भी रोशन किया है।
What's Your Reaction?






