नेशनल स्केट खो- खो प्रतियोगिता में छाए सैंट जेम्स स्कूल कांगड़ा के होनहार
दिल्ली में आयोजित हुई नेशनल स्केट खो- खो प्रतियोगिता में सैंट जेम्स स्कूल कांगड़ा के बच्चों ने अपना व स्कूल का नाम रोशन किया है।

सुमन महाशा। कांगड़ा
दिल्ली में आयोजित हुई नेशनल स्केट खो- खो प्रतियोगिता में सैंट जेम्स स्कूल कांगड़ा के बच्चों ने अपना व स्कूल का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम में U-12 बॉयज U -12 गर्ल्स ने भाग लिया। जिसमें हिमाचल प्रदेश की टीम ने तमिलनाडु और गुजरात की टीमों को हराकर फाइनल में पहुंचकर उत्तर प्रदेश की टीम को फाइनल में हराया।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश की टीम के खो- खो के अध्यक्ष पवन अग्रवाल, जर्नल सेक्टरी राहुल, अनिल कुमार (ट्रेजिरार), स्कूल कोच कपिल महाजन और स्कूल स्टाफ ने बच्चों को बधाई दी।
What's Your Reaction?






