अवैध मस्जिद निर्माण पर शिमला के चौड़ा मैदान व संजौली में हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन

शिमला जिला के संजौली में अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर हिंदू संगठनों ने मिलकर आज विरोध प्रदर्शन किया।

Sep 5, 2024 - 16:17
 0  261
अवैध मस्जिद निर्माण पर शिमला के चौड़ा मैदान व संजौली में हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन

ओम प्रकाश शर्मा । शिमला

शिमला जिला के संजौली में अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर हिंदू संगठनों ने मिलकर आज विरोध प्रदर्शन किया। चौड़ा मैदान व संजौली में हजारों की संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मस्जिद निर्माण को लेकर एक जुलूस भी निकाला। हिंदू संगठनों का मानना है कि इस मस्जिद का निर्माण अवैध रूप से हुआ है इसलिए सरकार को इसे तत्काल प्रभाव से गिराने के निर्देश दिए जाने चाहिए।

बता दें कि विधानसभा सदन के अंदर भी यह मुद्दा गरमाया हुआ है। विधानसभा के अंदर पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने खुलकर इसका विरोध किया। उनका कहना है कि हमें किसी समुदाय से बैर नहीं है मगर अवैध गतिविधियां बिल्कुल भी मंजूर नहीं। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस अवैध निर्माण को तत्काल गिराने के निर्देश दिए जाने चाहिए।

वहीं दूसरी ओर शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि सरकार नियमों के दायरे के अंदर इस विषय पर कार्यवाही कर रही है। शीघ्र ही इस पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0