मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता : यादविंदर गोमा

आयुष, युवा सेवायें एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने राजीव गांधी राजकीय स्नातकोत्तर आयुवैदिक महाविद्यालय एवं अस्पताल पपरोला की रोगी कल्याण समिति की गवर्निंग बॉडी की बैठक की अध्यक्षता की।

Jan 20, 2024 - 20:23
 0  261
मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाना हमारी  प्राथमिकता : यादविंदर गोमा

मनोज धीमान। पालमपुर 

आयुष, युवा सेवायें एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने राजीव गांधी राजकीय स्नातकोत्तर आयुवैदिक महाविद्यालय एवं अस्पताल पपरोला की रोगी कल्याण समिति की गवर्निंग बॉडी की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मुख्य संसदीय सचिव कृषि सचिव, पशुपालन, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास किशोरी लाल और निदेशक, आयुष विनय कुमार विशेष रूप में उपस्थित रहे। यादविंदर गोमा ने कहा कि राजीव गांधी राजकीय  स्नातकोत्तर आयुवैदिक महाविद्यालय एवं अस्पताल पपरोला, प्रदेश का महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संस्थान है जहाँ प्रतिदिन उपचार के लिये सैंकड़ो लोगों की आवाजाही होती है। उन्होंने कहा कि संस्थान में मरीजों को उपचार के लिये बेहतर और आधुनिक सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिये सरकार बचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि संस्थान के सौंदर्यीकरण के लिये विशेष प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की दूसरी एंट्रेंस पर भी लाइट्स वाला गेट लगवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल के पुराने भवन की रिपेयर के लिये साढ़े 52 लाख तथा अस्पताल शौचालयों की रिपेयर के लिये लगभग 12 लाख खर्च किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में दो हाई मास्ट सोलर लाइटस लगाई जाएंगी।  उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर के सभी पुराने बल्बों के स्थान पर एलईडी लाइट्स लगवाने के निर्देश दिये। उन्होंने चरणबद्ध तरीके से वार्डस में पर्दे इत्यादि लगवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अस्पताल कैंपस की सड़कों की भी टारिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अस्पताल के परिसर पार्किंग में पेवर कार्य की स्वीकृति दे दी गई। उन्होंने कहा कि संस्थान में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट को चलाने के लिये ट्रांसफर लगवा दिया जायेगा, ताकि इस  प्लांट को सुचारू रूप में चलाया जा सके।  उन्होंने कहा कि संस्थान में पीपीपी मोड पर सिटी स्कैन, लैब और एक्सरे सुविधा को 24 घण्टे चलाने के लिये  सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा, ताकि लोगों को टेस्ट इत्यादि की सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि संस्थान के लिये ग्रांट इन ऐड का मामला मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में मंत्री, स्थानीय विधायक, सचिव, निदेशक, प्रिंसिपल और एमएस के फ़ोन नंबर बोर्ड में अंकित करने के निर्देश दिये, ताकि किसी भी असुविधा की स्थिति में लोग सीधे संपर्क कर सकें। मुख्य संसदीय सचिव, किशोरी लाल ने कहा कि राजीव गांधी राजकीय स्नातकोत्तर आयुवैदिक महाविद्यालय एवं अस्पताल पपरोला ऐसा संस्थान है जहाँ से सैंकड़ो चिकित्सक देश को दिये हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान में मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलें इसका विशेष ध्यान रखा जाये।  बैठक में रविंदर बिट्टू, अनुराग शर्मा, रविंदर राव, आरकेएस सदस्य अंकित सूद, एसडीएम देवी चन्द ठाकुर, डीएसपी पूर्ण चन्द, प्रधानाचार्य डॉ विजय चौधरी, डॉ. बृज नन्दन, ओएसडी सुनीत पठानिया, लोकिंदर ठाकुर, कांटा देवी देवी, सत्या सैनी, सहित रोगी कल्याण समिति के सरकारी और गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे। इससे पहले आयुष, युवा सेवायें एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा का मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। मंत्री ने इस अवसर पर अस्पताल परिसर में भगवान धन्वंतरी के मंदिर का उद्दघाटन किया और पूजा अर्चना की। मंत्री ने इस अवसर पर अस्पताल का दौरा किया और लोगों का कुशलक्षेम जाना। इस अवसर पर प्रशिक्षु चिकित्सकों, कॉलेज स्टाफ तथा चिकित्सकों के प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मंत्री से मिले।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0