अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता : केवल पठानिया

उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने कहा कि अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।

Feb 28, 2025 - 19:37
 0  90
अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता : केवल पठानिया

विशाल वर्मा। शाहपुर

उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने कहा कि अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है इसके मद्देनजर स्वास्थ्य संस्थानों को सुदृढ़ किया जा रहा है ताकि लोगों को उनके घर-द्वार के समीप बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने बताया कि नागरिक हॉस्पिटल शाहपुर के नए भवन का कार्य लगभग पूरा होने वाला है और 12 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा यह भवन शीघ्र ही लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि शाहपुर हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की एक अच्छी टीम है जोकि बीएमओ डॉ.कविता ठाकुर के नेतृत्व में अच्छा कार्य रही है और आने वाले समय में सेवा भाव से उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर्स व अन्य स्टाफ को सम्मानित भी किया जाएगा ।

उन्होंने बताया कि ने अभी कुछ समय पहले यहां पर मेडिकल ऑफिसर(डेंटल) और डेंटल हाइजिनिस्ट के अतिरिक्त पद का सृजन कर पदों को भरा गया है । ऑपरेशन थियेटर को शुरू कर दिया है और तीन-चार दिन पहले ही यहां पर सर्जन डॉ.शलभ ने अपना कार्यभार संभाल लिया है और ऑपरेशन थियेटर के शुरू होने से यहां रेहलू की कंचन, डोहब के ओंकार तथा धनोटू की प्रोमिला के आंख के माइनर ऑपरेशन जबकि जोल निवासी तेजराम का (फौरन बॉडी रिमूव) सर्जरी से सम्बंधित माइनर ऑपरेशन किया गया ।

उन्होंने बताया कि शाहपुर हॉस्पिटल में अप्रैल 2024 से लेकर आज तक लगभग 1,29,500 मरीजों ने अपना पंजीकरण करवा कर इलाज करवाया है तथा इस अवधि में यहां पर 171 डिलीवरी भी करवाई गई हैं ।

उन्होंने बताया कि पिछले 11 माह के दौरान यहां आईपीडी के तहत 2123 मरीजों को एडमिट किया गया जबकि 19910 मरीजों का आपातकालीन के अन्तर्गत इलाज किया गया ।

केवल पठानिया ने बताया कि शाहपुर हॉस्पिटल के अन्तर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डॉक्टर्स की तीन टीमों द्वारा 236 स्कूलों के 11688 बच्चों तथा विभिन्न आंगनबाडियों के 6548 बच्चों की जन्मजात या बच्चों से संबंधित अन्य बीमारियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित सलाह-मशविरा प्रदान किया गया । ग़ौरतलब है कि स्कूली बच्चों का वर्ष में एक बार जबकि आंगनबाड़ी के नौनिहालों का दो बार निःशुल्क चैकअप किया जाता है ।

उन्होंने बीएमओ डॉ.कविता ठाकुर,एसएमओ डॉ.अजय वर्मा, सर्जन डॉ. शलभ, मेडिसन के डॉ.राहुल, आंखों के विशेषज्ञ डॉ.सुनील, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनिका, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा, दंत चिकित्सक डॉ.नरेनदीप, डॉ.निखिल जम्वाल के अतिरिक्त अन्य डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ तथा आशा वर्कर्स के काम की सराहना की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0