वल्लभ कॉलेज मंडी में प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन
मंडी के आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में टैक्स विषय पर जोनल स्तरीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
मंडी के आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में टैक्स विषय पर जोनल स्तरीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेता टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में महाराजा लक्ष्मण सैन मैमोरियल कॉलेज सुन्दरनगर के रोहित ठाकुर व क्रीतिका ने पहला, शिवा कॉलेज ऑफ एजुकेशन घुमारवीं की नेहा भाटिया व तेंजीन दोरजे ने दूसरा तथा राजकीय डिग्री कॉलेज कुल्लू की टीम की नीलम ठाकुर व अभिषेक शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी मनोज डोगरा ने विजेता व उप विजेता टीमों को सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि विजेता टीमों को 13 दिसंबर को शिमला में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी अनिल शर्मा व सहायक राज्य कर एवं आबकारी निष्ठा बाली व सहायक राज्य कर एवं आबकारी शिवानी कपूर व कुलदीप उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






