एशियान राफ्टिंग चैंपियनशिप में रघुवीर सिंह बाली ने हिमाचल प्रदेश राफ्टिंग एसोसिएशन के खिलाड़ियों का बढ़ाया हौंसला 

हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव इमित्याज खान एवं नादौन में आयोजित एशियान राफ्टिंग चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश राफ्टिंग एसोसिएशन

Nov 3, 2023 - 21:49
 0  135
एशियान राफ्टिंग चैंपियनशिप में रघुवीर सिंह बाली ने हिमाचल प्रदेश राफ्टिंग एसोसिएशन के खिलाड़ियों का बढ़ाया हौंसला 

रूहानी नरयाल।  नादौन

हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव इमित्याज खान एवं नादौन में आयोजित एशियान राफ्टिंग चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश राफ्टिंग एसोसिएशन के टीम मैनेजर शिषटा गौतम, कोच रितु भारती एवं प्रेस मीडिया प्रभारी अक्षत जैन ने बताया कि नादौन में आयोजित एशियान राफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 पंकज शर्मा , प्रत्यूष गौतम, सुशील कुमार ,गौरव ठाकुर, दीक्षा कुमारी ,आरती ठाकुर ,चुन्नीलाल एवं सचिन शर्मा में हिमाचल प्रदेश टीम का एशियान राफ्टिंग चैंपियनशिप का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। नादौन में आयोजित एशियान राफ्टिंग चैंपियनशिप के शुभारंभ के बाद मुख्य अतिथि रघुवीर सिंह बाली (अध्यक्ष पर्यटन विभाग कैबिनेट रैंक ) ने स्टार्टिंग पॉइंट के पास पहुंचकर हिमाचल के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। मुख्य अतिथि रघुवीर सिंह बाली ने खिलाड़ियों को कहा कि विभिन्न खेलों के खेलने से हमारी शारीरिक, मानसिक और सामाजिक सेहत में सुधार होता है। खेल का महत्व इतना महत्वपूर्ण है कि इसके बिना हमारा जीवन अधूरा माना जा सकता है। मुख्य अतिथि रघुवीर सिंह बाली ने हिमाचल प्रदेश राफ्टिंग एसोसिएशन के प्रयासों की भी बहुत सराहना की। 
इस मौके पर उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बवेजा, एसडीएम नादौन अपराजिता चंदेल, अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के निदेशक कर्नल अविनाश नेगी, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक विनय धीमान, द इंडियन राफ्टिंग फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शौकत सिकंद एवं अन्य अधिकारी व पदाधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0