कोहला पंचायत के पंचवटी पार्क परिसर की रेलिंग क्षतिग्रस्त

नादौन क्षेत्र के साथ सटी कोहला पंचायत में औद्योगिक क्षेत्र के निकट व्यास नदी किनारे अमृत सरोवर अभियान के तहत निर्माणाधीन तालाब पंचवटी पार्क परिसर के एक भाग की रेलिंग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे रेलिंग निर्माण की गुणवत्ता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है।

Feb 14, 2024 - 21:35
 0  288
कोहला पंचायत के पंचवटी पार्क परिसर की रेलिंग क्षतिग्रस्त

रूहानी नरयाल । नादौन

नादौन क्षेत्र के साथ सटी कोहला पंचायत में औद्योगिक क्षेत्र के निकट व्यास नदी किनारे अमृत सरोवर अभियान के तहत निर्माणाधीन तालाब पंचवटी पार्क परिसर के एक भाग की रेलिंग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे रेलिंग निर्माण की गुणवत्ता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है। हालांकि स्थानीय लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि बेसहारा पशुओं या शरारती तत्वों का यह काम हो सकता है। इस बीच कुछ लोगों ने बताया कि इससे पहले भी रेलिंग का कुछ भाग क्षतिग्रस्त हो चुका है। लोगों का कहना है कि निर्मानाधीन स्थल के निकट ही शमशान घाट भी है, इसलिए तालाब के बाहर से शमशान घाट तक का रास्ता अलग से बनाया जाए या फिर शमशान घाट को वर्तमान स्थल से थोड़ा आगे भूमि चिन्हित की जाए, ताकि पार्क में आने वाले लोगों को कोई कठिनाई न हो। लोगों का कहना है कि परिसर के चारों ओर लगाई जा रही रेलिंग को और अधिक मजबूत किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा ना हो सके।  इस पार्क के साथ ही प्रसिद्ध उद्यमी विनोद खाबला द्वारा जन सहयोग से एक बहुत विशाल शिव प्रतिमा का भी निर्माण करवाया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में यह स्थल लोगों के आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है।  पंचायत को क्षतिग्रस्त रेलिंग के संबंध में पुलिस के पास मामला दर्ज करवाने के आदेश दे दिए गए हैं, ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0