नगर पंचायत नादौन में सचिव के रूप छाए रमन शर्मा ने संभाला पदभार
नगर पंचायत नादौन में रमन शर्मा ने बतौर सचिव नगर पंचायत में अपना कार्यभार संभाल लिया है। रमन शर्मा इससे पहले वर्ष 2009 से लेकर 2018 तक नगर पंचायत में बतौर स्वच्छता प्रभारी 9 वर्षों तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

रूहानी नरयाल। नादौन
नगर पंचायत नादौन में रमन शर्मा ने बतौर सचिव नगर पंचायत में अपना कार्यभार संभाल लिया है। रमन शर्मा इससे पहले वर्ष 2009 से लेकर 2018 तक नगर पंचायत में बतौर स्वच्छता प्रभारी 9 वर्षों तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। शर्मा ने वर्ष 2000 में विभाग में जॉइनिंग दी थी। सबसे पहले उन्होंने मेहतपुर में ज्वाइन किया था इसके बाद वह ज्वालामुखी आ गए। ज्वालामुखी से उनका ट्रांसफर नादौन के लिए हुआ था। नादौन के बाद वह पालमपुर और देहरा में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देहरा में ही उनकी पदोन्नति बतौर सचिव हुई थी और उनका ट्रांसफर अंब के लिए हो गया। जहां डेढ़ वर्ष तक अपनी सेवाएं देने के बाद अब उन्होंने नादौन में पदभार संभाला है। मूल रूप से ज्वालामुखी शहर के स्थाई निवासी रमन शर्मा को नादौन में काम करने का काफी अधिक अनुभव है इसलिए उनके यहां सचिव पद संभालने से शहर में खुशी की लहर है। नगर पंचायत के अध्यक्ष शम्मी सोनी, उपाध्यक्ष उषा सौंधी, पूर्व अध्यक्ष तरुण कपिल, पूर्व उपाध्यक्ष योगराज सहित समस्त पार्षदों ने रमन शर्मा को बधाई दी है।
What's Your Reaction?






