रवि मेहता ने कहा "संस्था कर रही जरुरतमंदो की सहायता"
जन सुधार संस्था कोहला ने जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करते हुए आगामी कार्यों पर चर्चा की, बैठक में कई लोग शामिल हुए।

रूहानी नरयाल। नादौन
जन सुधार संस्था कोहला की बैठक का आयोजन संस्था उपाध्यक्ष रवि मेहता की अगुवाई में किया गया। इस दौरान अपने संबोधन में रवि मेहता ने संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्था की तरफ से जरूरतमंदो को हर संभव मदद प्रदान की जा रही है और आगे भी यह क्रम जारी रहेगा। संस्था के अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि संस्था एक बर्ष से दीन दुखियों की सेवा कर रही है और आगे बी जरूरत मंद परिवारों को अपने साथ आगे लेकर चलेगी। इसके अलावा उन्होंने संस्था के आगामी कार्यों बारे विस्तार से बताया। बैठक के बाद पूनम कुमारी पत्नी स्वर्गीय सुरेश कुमार और सुषमा कुमारी पत्नी स्वर्गीय रिंकू कुमार निवासी गांव कोहला को प्रत्येक माह की तरह 1000,1000, रूपये पेंशन भेंट की गईरवि मेहता ने । इस अवसर पर गुलवंत सिंह, जगदीश चंद, विक्रम जीत, हुकम चंद, चमन लाल, कोशल्या देवी, चित्रा देवी, सुमन कौण्डल, धर्म राज, संजीव कुमार, चतर सिंह, तिर्लोक चंद, देवेंद्र सिंह, तिलक चंद, पूनम कुमारी, सुषमा कुमारी, तिलक राज चोधरी, ओम प्रकाश डोगरा सहित अन्ये लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






