रिटायर्ड एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन नादौन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
रिटायर्ड एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन नादौन द्वारा अपनी मांगों को लेकर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू को एक ज्ञापन भेज कर पेंशनर की मांगों को शीघ्र पूर्ण करने की मांग की है।

रूहानी नरयाल। नादौन
रिटायर्ड एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन नादौन द्वारा अपनी मांगों को लेकर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू को एक ज्ञापन भेज कर पेंशनर की मांगों को शीघ्र पूर्ण करने की मांग की है। उन्होंने मांग की है कि आगामी बजट में इन मांगों को पूर्ण करने का प्रावधान किया जाए। जानकारी देते हुए संगठन के महासचिव विजय चौधरी ने बताया कि इससे पूर्व एक बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें गत 8 फरवरी को प्रदेश कार्यकारिणी को बिलासपुर में आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार ज्ञापन सौंपने की सहमती जताई गई। प्रमुख मांगों में जनवरी 2016 से 2021 तक पेंशनर की फिक्सेशन व बकाया की अदायगी ना होना, इंक्रीमेंट, ग्रेच्युटी, कंप्यूटेशन व रिटायर्ड पेंशनर का 80% बकाया की अदायगी न होना, महंगाई भत्ते की तीन किस्त देय होना आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। पेंशनर्स ने रोष व्यक्त किया है कि उन्हें अपना ही बकाया न मिलने पर रोगी पेंशनर अपना उपचार करवाने में असमर्थ हैं क्योंकि चिकित्सक बिलों का भुगतान नहीं हो रहा है। गत 8 वर्षों से उनके बिल अटके पड़े हैं, जबकि इस दौरान कई पेंशनर का स्वर्गवास हो चुका है। उन्होंने इन मांगों को शीघ्र पूर्ण करने की मांग की है। इस अवसर पर राम सिंह आनंद, धर्म सिंह मिन्हास, शिवकुमार, सुभाष शर्मा, विपन उप्पल, जुगल किशोर, मनोहर लाल, त्रिलोक चंद शास्त्री, जगन्नाथ शर्मा, सुरेश शर्मा, मदन चौधरी, बलदेव जमवाल आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






