हाइड्रो प्रोजेक्ट्स के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित
मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशुपालन, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास किशोरी लाल ने एसडीएम कार्यालय बैजनाथ में विधान सभा क्षेत्र के तहत हाइड्रो प्रोजेक्ट्स की कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी और लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी हाइड्रो प्रोजेक्ट्स के प्रबंधन को काॅरपोरेट सोशल रिस्पाॅन्सिबिलिटी के तहत स्थानीय क्षेत्रों के विकास में अपना रचनात्मक सहयोग सुनिश्चित करना चाहिए।
मनोज धीमान। पालमपुर
मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशुपालन, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास किशोरी लाल ने एसडीएम कार्यालय बैजनाथ में विधान सभा क्षेत्र के तहत हाइड्रो प्रोजेक्ट्स की कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी और लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी हाइड्रो प्रोजेक्ट्स के प्रबंधन को काॅरपोरेट सोशल रिस्पाॅन्सिबिलिटी के तहत स्थानीय क्षेत्रों के विकास में अपना रचनात्मक सहयोग सुनिश्चित करना चाहिए। इसके साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार तथा स्वरोजगार अवसर प्रदान करने की दिशा में भी कारगर कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन हाइड्रो प्रोजेक्ट्स द्वारा लोकल एरिया डिवल्पमेंट फंड जमा नहीं करवाया है वह सभी प्रोजेक्ट्स संचालक लोकल एरिया डिवल्पमेंट फंड जमा करवाने के लिए कारगर कदम उठाएं ताकि इस फंड के माध्यम से पंचायतों में विकास कार्यों के लिए उपयोग में लाया जा सके। मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने कहा कि सीएसआर के तहत हाइड्रो प्रोेजेक्ट्स द्वारा करवाए गए कार्यों का निरीक्षण भी सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि राज्य सरकार ने हिमाचल को हरित उर्जा बनाने की दिशा में कारगर कदम उठाए हैं तथा युवाओं को सौर प्रोजेक्ट लगाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। इस अवसर परएसडीएम बैजनाथ डीसी ठाकुर व विभिन्न हाइड्रो प्रोजेक्ट्स के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0