ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में सैनिटरी नैपकिन किए वितरित
हंस फाउंडेशन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थिल

प्रदीप शर्मा। ज्वालामुखी
हंस फाउंडेशन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थिल, नाहलिया और राजकीय उच्च विद्यालय घराना में किशोरियों को मुफ्त में सैनिटरी नैपकिन वितरित किए गए। साथ ही उन्हे सही ढंग से नष्ट करने के तरीकों के बारे में भी बताया गया।
इस कैंप में पंचायत प्रधान, वार्ड मेंबर भी उपस्थित रहे। डॉक्टर बोध राज ने महावारी के समय किस तरह के चीजों को ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी।साथ ही इस कैंप में बुजुर्गो का भी स्वास्थ्य जांच किया गया।
What's Your Reaction?






