युवा विज्ञान क्विज कॉम्पिटिशन में पहले पांच में स्थान बनाने में सफल रहे सौरभ शर्मा

शिमला जिला के शिमला ग्रामीण विधानसभा चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवला के गुलथानी गांव में जन्मे सौरभ शर्मा ने हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है।

Apr 30, 2024 - 12:20
 0  639
युवा विज्ञान क्विज कॉम्पिटिशन में पहले पांच में स्थान बनाने में सफल रहे सौरभ शर्मा

ओम प्रकाश शर्मा। शिमला

शिमला जिला के शिमला ग्रामीण विधानसभा चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवला के गुलथानी गांव में जन्मे सौरभ शर्मा ने हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। सौरभ शर्मा ने राजकीय उच्च पाठशाला गडकान से दसवीं कक्षा की परीक्षा उतीर्ण की है। इसी शिक्षण संस्था में अध्ययनरत छात्र सौरभ शर्मा ने भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा आयोजित नवीन युविका विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष में शीर्ष पांच में अपना स्थान बनाया है।

सौरभ शर्मा हिमाचल प्रदेश से मात्र एक प्रतिभागी हैं जो इसरो यंग साइंटिस्ट ट्रेनिंग प्रोग्राम मैं भाग लेंगे। जो इसरो केंद्र में आयोजित किया जाएगा। बता दे कि पूरे देश से 350 प्रतिभागी इसरो केंद्र में 15 दिवसीय विज्ञान मॉडल पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। सौरभ शर्मा की इस उपलब्धि से उनके परिजनों में खुशी की लहर उम्मड पड़ी है। सौरभ शर्मा के दादा सूरज दत्त शर्मा, दादी जितेंन्द्राशर्मा, पिता भुवन शर्मा, माता चंपा शर्मा वह अन्य परिजन सौरभ शर्मा की इस उपलब्धि पर बहुत खुश नजर आए।

इस उपलब्धि पर भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा सौरव शर्मा को सम्मानित भी किया गया। बता दें कि सौरभ शर्मा एक कुशाग्र बुद्धि के छात्र हैं तथा वर्तमान में सरस्वती पैराडाइज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल संजौली में विज्ञान विषय में 10 +1 में प्रवेश लिया है। सौरव शर्मा का सपना डॉक्टर या वैज्ञानिक बनकर देश और प्रदेश की सेवा करना है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0