एससीईआरटी सोलन ने किया छह दिवसीय संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
एससीईआरटी सोलन में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में कार्यरत हिंदी प्रवक्ताओं के लिए छह दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
एससीईआरटी सोलन में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में कार्यरत हिंदी प्रवक्ताओं के लिए छह दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के छह जिले से शिक्षकों ने भाग लिया। सोलन, शिमला, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर और किन्नौर के शिक्षक प्रशिक्षण लिया। विद्यार्थियों में नशे की प्रवृत्ति, उसकी रोकथाम के लिए स्रोत व्यक्ति डॉ. अजय सिंह और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एक अवलोकन में डॉ. जगदेव चंद शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को जानकारी दी।
What's Your Reaction?






