सिद्धार्थ कॉलेज में छात्रवृत्ति जागरूकता अभियान का किया आयोजन
सिद्धार्थ राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में एक सप्ताह तक चल रहे छात्रवृत्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

रूहानी नरयाल। नादौन
सिद्धार्थ राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में एक सप्ताह तक चल रहे छात्रवृत्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं, विशेष कर प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को प्राचार्य अनिल कुमार गौतम की अध्यक्षता में जागरूक किया गया। प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप पोर्टल पर सावधानी से आवेदन करने के लिए आगाह किया।
महाविद्यालय छात्रवृत्ति समिति के नोडल ऑफिसर प्रो भगवती प्रसाद शर्मा ने बताया कि भारत सरकार तथा हिमाचल सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्तियों के लिए महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उच्च शिक्षा विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में किसी भी जानकारी के लिए छात्रवृत्ति समिति से संपर्क कर सकते हैं। छात्रवृत्ति तथा छात्रवृत्ति समिति से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी महाविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
इस छात्रवृत्ति जागरूकता अभियान में समिति के सदस्य डॉ सीमा कुमारी, डॉ नीतिका, प्रो योगेश कोंडल, डॉ अमृत लाल, डॉ नवीन शर्मा, डॉ अंजू शर्मा, डॉ नरेश कुमार धीमान प्रो रजनी चौधरी, सुपरिटेंडेंट संजीव कुमार व दत्ता सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






