संयुक्त कार्यालय भवन कांगड़ा के सौंदर्यीकरण को लेकर एसडीएम कांगड़ा ने की बैठक
एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल की अध्यक्षता में संयुक्त कार्यालय भवन कांगड़ा के सौंदर्यीकरण को लेकर बैठक आयोजित की गई।

सुमन महाशा। कांगड़ा
एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल की अध्यक्षता में संयुक्त कार्यालय भवन कांगड़ा के सौंदर्यीकरण को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने संयुक्त कार्यालय भवन कांगड़ा के अंतर्गत आने वाले सभी विभागों के कार्यालय अधिकारियों को निर्देश दिए कि तमाम अधिकारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्थान की साफ सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित करें।
बैठक में उन्होंने संयुक्त कार्यालय भवन के सौंदर्यीकरण को लेकर मौजूद सभी अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। बैठक में उन्होंने संयुक्त भवन की बिजली सप्लाई के लिए सोलर सिस्टम लगाने, मुख्य द्वार को आकर्षक बनाने और भवन के चारों तरफ लगाई गई बाउंड्री वॉल का किस प्रकार सौंदर्यीकरण किया जाए इस पर चर्चा की गई। बैठक में एसडीएम कांगड़ा सहित तहसीलदार कांगड़ा मोहित रत्न और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






