जवाली में सनसनीखेज मामला, नाणा पंचायत से दो लड़कियां किडनैप
लिस थाना जवाली के अधीन नाणा पंचायत से दो लड़कियों, मौसी भांजी को अगवा करने का मामला सामने आया है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार बीरूदीन पुत्र हुसैन अली निवासी नाणा ने पुलिस थाना जवाली में शिकायत दर्ज करवाई है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
पुलिस थाना जवाली के अधीन नाणा पंचायत से दो लड़कियों, मौसी भांजी को अगवा करने का मामला सामने आया है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार बीरूदीन पुत्र हुसैन अली निवासी नाणा ने पुलिस थाना जवाली में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह और परिवार के सदस्य 9 मार्च को शाम 6 बजे जोलना (कोटला) में रिश्तेदार के घर शादी में गए थे। इस दौरान घर में मेरा लडक़ा बशीर अल्ली, लडक़ी सलीमा बीबी (20) व दोहती मरजीना (8) थे। इसी रात को कुछ लोग गाड़ी में आए तथा मेरे लडक़े को कमरे में बंद कर दोनों लड़कियों (मासी-भांजी) को जबरन अगवा करके ले गए।
शिकायतकर्ता ने बताया कि 10 मार्च को सुबह 6 बजे जब हम शादी से वापिस घर पहुंचे तो लडक़ा कमरे में बंद था, जबकि लड़कियां घर पर नहीं थी। कमरे से आभूषण व नकदी भी गायब थी। लडक़े को कमरे से बाहर निकाला तो उसने सारी आपबीती सुनाई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनका लडक़ा 6 व्यक्तियों के नाम जानता है, जबकि अन्य का नाम नहीं जानता। शिकायतकर्ता ने बताया कि रोशनदीन, सदीक, कुकू, विनयामीन उर्फ काकू, शमाउन उर्फ मीनू, आलमदीन व दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है तथा पुलिस से गुहार लगाई है कि लड़कियों का जल्द से जल्द पता लगाया जाए व आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
उधर, एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर रोशनदीन, सदीक, कुकू, विनयामीन उर्फ काकू, शमाउन उर्फ मीनू, आलमदीन व दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है तथा आरोपियों की पकड़ के लिए छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।
What's Your Reaction?






