नादौन कॉलेज में एन एस एस के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में एन एस एस इकाई के सात दिवसीय शिविर का सोमवार को समापन हो गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में एन एस एस इकाई के सात दिवसीय शिविर का सोमवार को समापन हो गया। शिविर के अंतिम दिन के प्रथम सत्र में रोड सेफ्टी क्लब, आर एंड आर और एन एस एस के संयुक्त तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन मे मुख्य वक्ता के रूप में यातायात प्रभारी एसआई नरेश कुमार रहे। उन्होंने स्वयं सेकों को यातायात के नियमो से अवगत करवाया तथा उन्होंने मोटर व्हीकल एक्ट के बारे विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार गौतम ने भी स्वयं सेवकों को यातायत के नियमों का पालन करने का आग्रह किया। रोड सेफ्टी क्लब के समन्वयक योगेश कौण्डल ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। इस दिवस के द्वितीय सत्र मे सात दिवसीय एन एस एस शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार गौतम रहे। कार्यक्रम के समापन समारोह मे स्वाति ठाकुर और अंशिका ने स्वागत प्रस्ताव प्रस्तुत किया। दीपिका, दीपाली ने सात दिनों की शिविर कि रिपोर्ट प्रस्तुत की। स्वयंसेवी रीवांशी कौशल जिसने आर डी परेड न्यू दिल्ली मे भाग लिया था। उसने अन्य स्वयं सेवियों के साथ अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम के अंत में बेस्ट आर्टिस्ट का अवार्ड आशीष को दिया और बेस्ट स्वयंसेवक का अवार्ड तीन स्वमेवियों शिवालिका, अंशुल और आर्यन को दिया गया। साथ ही प्राचार्य ने बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया और प्रोग्राम अधिकारी डॉ नवीन शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसार पर महाविद्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।
What's Your Reaction?






